बायो ईंधन व्यापारी द्वारा लाखों की टैक्स चोरी की आशंका

0
237







बायो ईंधन व्यापारी द्वारा लाखों की टैक्स चोरी की आशंका

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के न्यू शिवपुरी में रेवती इंटरप्राइजेज के नाम से घर के पते पर रजिस्टर फर्म पर जीएसटी विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की। छह सदस्यीय टीम शुक्रवार को हापुड़ के मोहल्ला न्यू शिवपुरी पहुंची जहां बायो फ्यूल व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। प्राथमिक जांच में 20 लाख की टैक्स चोरी का अनुमान जताया जा रहा है। रात भर टीम दस्तावेजों की जांच करती रही। इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौके पर तैनात रहे। संदेह है कि माल की खरीद फरोख्त व बिलों में हेरा-फेरी कर टैक्स की चोरी की जा रही थी। गलत तरीके से आईटीसी भरकर जीएसटी की चोरी करने की भी संभावना बनी हुई है। बताते चलें कि न्यू शिवपुरी स्थित घर के पते पर रजिस्टर फर्म के बावजूद मोहल्ला किशनगंज में भी फर्म संचालित की जा रही है।

आपको बता दें कि एसआईबी टीम के डिप्टी कमिश्नर बी के दीपांकर लखनऊ से आए आदेश का पालन करते हुए हापुड़ के न्यू शिवपुरी में रेवती इंटरप्राइजेज के नाम से घर के पते पर रजिस्टर्ड फर्म पर पहुंचे और छापामार कार्रवाई की। बिना किसी जानकारी के मौहल्ला किशनगंज में भी फर्म संचालित की जा रही है। फर्म के संचालक बायो ईंधन की खरीद फरोख्त करते हैं। यह फर्म गुजरात में भी पंजीकृत है और वहां भी इसी प्रकार का व्यापार किया जाता है। शिकायत मिलने पर फर्म संचालक के कार्य की जांच की गई थी। छापामार कार्रवाई के दौरान हड़कंप की स्थिति बनी रही। लाखों की टैक्स चोरी की आशंका बनी हुई है। बीके दीपांकर ने बताया कि फर्म माल की खरीद फरोख्त के दौरान जीएसटी की चोरी कर रही है। गलत तरीके से आईटीसी भरकर जीएसटी की चोरी करने की आशंका पर छापा मार कार्रवाई की है। हालांकि मामले की जांच जारी है जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here