हापुड़,सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ में मुरादाबाद मंडल के सीनियर डी सी एम रेखा शर्मा के आदेश अनुसार सोमवार को हापुड़ जंक्शन पर ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया गया। ऑपरेशन चक्रव्यू का मुख्य उद्देश्य ऐसे यात्रियों को पकड़ना था जो निरंतर बिना टिकट यात्रा करते हैं तथा रेलवे को भारी मात्रा में चूना लगाते हैं। ऑपरेशन चक्रव्यू में हापुड़ जंक्शन पर जिन ट्रेनों का ठहराव था उन सभी ट्रेनों को( लगभग एक दर्जन) को चेक किया गया। जिसके तहत बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों की धरपकड़ की गई तथा उनसे भारी मात्रा में जुर्माना वसूल किया गया। रेलवे अधिकारियों को निरंतर सूचना मिल रही थी कि आजकल बहुत यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं जिसके तहत सोमवार को यह अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 210 यात्रियों से 110510 रुपयों का जुर्माना वसूल किया गया ।इस अभियान में राजेश अग्रवाल, सी टी आई मुकेश कुमार, एसपी सिंह, वीके शर्मा, अंबुज, आरपीएफ स्टाफ उपस्थित रहे।
