बाइक चोर गिरोह से आठ वाहन, पार्टस बरामद

0
984









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस ने दुपहिए वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यों को सरगना सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 बाइक, दो स्कूटी, ओजार, बाइकों के पार्टस, मास्टर की तथा 3 चाकू बरामद किए हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार की अपराह्न यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस रात यहां मोदीनगर रोड तिराहा पर पुलिस वाहनों की चौकिंग कर रही थी कि पुलिस को देखकर दो बाइकों पर सवार चार युवक भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा कर चारों युवकों को दबोच लिया और वे बाइक चोर गिरोह के सदस्य निकले। पूछताछ के दौरान पकड़े गए चारों आरोपियों ने बताया कि वे गिरोह के अमित मिस्त्री के इशारे पर बाइक आदि की चोरी करते हैं और चोरी के बाद अमित व उसके दूसरे साथी को सौंप देते हैं। असौड़ा में मिस्त्री की दुकान है।

पुलिस ने दोनों मिस्त्रियों की दुकान पर छापा मारा तो दुकान से चार बाइक, दो स्कूटी, बाइक के पार्टस, मास्टर की आदि बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य बाइक का नम्बर, चैसिस नम्बर आदि बदलकर भोले-भाले लोगों को बेच देते थे। बाइक के पार्टस जरुरतमंद ले जाते हैं। पकड़े गए आरोपी अमित (असौड़ा), विशाल (गोयना), दौलत (राजपुर), बिजेन्द्र (जसरूप नगर), अनीस (बरेली), जितेन्द्र (वैशाली हापुड़) हैं।

90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here