सड़क हादसे के दौरान फिसली बाइक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास शुक्रवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। इस दौरान आकिल पुत्र यासीन निवासी चौपला, मेगहित पुत्र गुलबहार तथा मुस्तकीम पुत्र नाजर मामूली रूप से चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का हाल जाना। साथ ही क्षतिग्रस्त बाइक को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बाइक सवार कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह बाबूगढ़ क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास पहुंचे तो बाइक अचानक बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। सड़क हादसे के दौरान बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
