बाइक लुटेरे को कारावास व अर्थदण्ड की सजा

0
82
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), default quality







बाइक लुटेरे को कारावास व अर्थदण्ड की सजा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):न्यायालय ने एक बाइक लुटेरे को 4 वर्ष 5 माह का कारावास व एक हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा दी है।
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी, सशक्त पैरवी करते हुए लूट के मामले में एक अभियुक्त को 04 वर्ष 05 माह का कारावास व 1,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दंडित कराया गया है।जनपद मेरठ के थाना मुंडाली के गांव जिसोरा का वसी मौहम्मद है।आरोपी पर वर्ष 2020 मे प्रशान्त की बाइक लूटने का आरोप है।

दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here