हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव सिरोधन की रहने वाली कविता की चेन लूट कर बाइक सवार आरोपी फरार हो गए जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। घटना के बाद पीड़िता ने आरोपियों को पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन वह हाथ नहीं है जिसके बाद उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। दो दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे युवती बेहद नाराज है। उसने बताया कि सर्फ पाउडर दिखाने के बहाने और चांदी व सोने की चीजें साफ करने के बहाने उससे बातचीत की और मौका देखकर चेन छीनकर फरार हो गए।
मामला 15 जुलाई का है जब कविता अपने घर की प्रथम मंजिल पर मौजूद थी। तभी कुछ लोगों ने उसे आवाज लगाई और कुछ दिखाने के बहाने नीचे बुलाया। कविता सीढ़ियां उतरकर नीचे दरवाजे तक पहुंची जिसके बाद आरोपियों ने बताया कि वह सर्फ और पाउडर बेचते हैं जिसकी मदद से बर्तन, सोने-चांदी को साफ किया जा सकता है। कविता ने इंकार किया लेकिन आरोपियों ने कहा कि वह फ्री में बर्तन साफ करके दिखाएगा और उसे पाउडर भी देगा। कविता ने कई बार मना किया लेकिन आरोपी नहीं माने जिसके बाद मजबूरन वह बर्तन ले आई। बर्तन के बाद आरोपियों ने चांदी की अंगूठी भी मांगी, अंगूठी साफ करने के पश्चात उसे वापस लौटा दी। इसी बीच आरोपियों ने कहा कि वह सोने की चेन को भी साफ करते हैं। मना करने के बावजूद भी आरोपी नहीं माने जिसके बाद कविता ने अपनी सोने की चेन भी साफ करने के लिए देदी। साफ करने के पश्चात जैसे ही उसने चेन पहनी तो एक आरोपी घर में दाखिल हुआ और उसने अपने साथियों को इशारा दिया जिसके बाद वह मौके से चेन छीन कर फरार हो गए। युवती ने शोर मचाया लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहे। इसके बाद उसने अन्य युवक की सहायता से बाइक सवारों का पीछा करने का प्रयास भी किया लेकिन वह भागने में कामयाब रहे। पीड़िता ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586