हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंडालपुर मार्ग पर बाइक सवार पांच हमलावरों ने पंच और पिस्टल से युवक के साथ मारपीटाई की। इस दौरान वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव हिंडालपुर के मोहित कश्यप ने बताया कि 25 सितंबर को वह ड्यूटी पूरी कर वापस गांव खेड़ा अपने घर लौट रहा था। गांव के रास्ते पर पहुंचने पर दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उसे रास्ते में रोका अभद्रता की जिसका विरोध करने पर लोहे के पंच और पिस्टल से पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर लोगों को आता देख आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500