हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित नए बाईपास पर बुधवार की तड़के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला बुधवार की तड़के का है जब रणपाल निवासी गांव छपकौली किसी काम से बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। जैसे ही वह बाबूगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित नए बाईपास पर पहुंचा तो अनियंत्रित वाहन ने रणपाल को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने रामपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर