ट्याला के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव टियाला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय प्रशांत उर्फ पिक्कू निवासी गांव सेंतकुआं जिला मेरठ के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया है जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक दो-भाई एक बहन में सबसे बड़ा था जिसकी शादी करीब सवा साल पहले मेरठ के ही गांव नौरंगपुर की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। मृतक का एक बेटा भी है।
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/11/dr.lal-pathlab-1.jpeg)
मामला गुरुवार की शाम का है जब हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ट्याला के पास अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार होकर जा रहे प्रशांत को टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना भयानक था कि प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई। शव के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने मृतक की पहचान की जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक ईसेपुर मोदीनगर में किसी डेयरी पर काम करता था जो कि हादसे का शिकार हो गया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Ram-Das-Mohan-Lal.jpeg)
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/12/aditye-goyal-chandi-mandir.jpeg)
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/12/ashok-chandi-dham-mandir.jpeg)