
सड़क हादसे में बाइक सवार सिपाही की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र की बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर सड़क हादसे में एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। सिपाही उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात था जो बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था जिसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में सिपाही की मौत हो गई।
मृतक की पहचान हुकुम सिंह पुत्र चंपत सिंह निवासी गांव किशनपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की हुकुम सिंह 2018 बैच का सिपाही था जिसकी तैनाती फिलहाल गाजियाबाद के मोदीनगर में थी जो कि सोमवार को बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447




























