
बाइक सवार बदमाशों ने जैन मंदिर से घर लौट रही महिला का बैग छीना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के कसेरठ बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर से पूजा कर लौट रही गोपीपुरा मोहल्ले की महिला से बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया। बैग में करीब डेढ़ लाख रुपए का कीमत सामान रखा हुआ था। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
हापुड़ की कोठी गेट पर स्थित मोहल्ला गोपीपुरा की रहने वाली रेखा जैन ने बताया कि वह रविवार की सुबह का कसेरठ बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर में पूजा अर्चना कर लौट रही थी। उनके पास एक बैग था। बैग में पूजा में उपयोग होने वाले कीमती चांदी के बर्तनों का सेट था। तभी बाइक पर सवार होकर बदमाश आए और बैग छीन कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जो मामले की जांच कर रही है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365




























