
बिजनौर: प्रेमी की हत्या के मामले में हापुड़ निवासी सीएचओ प्रेमिका गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अंबेडकर नगर की रहने वाली महिला चिकित्सक शीतल ने बिजनौर के चांदपुर में फंदे पर लटके अपने प्रेमी के पैरों पर लात मार दी जिससे वह फंदे पर झूल गया। इसके बाद उसके प्रेमी की मौत हो गई। बिजनौर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हापुड़ निवासी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी महिला को गिरफ्तार कर दिया।
हत्या के बाद शीतल ने घटना को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया। वह मोहल्ले वालों के साथ शव को अस्पताल लेकर पहुंचे और आत्महत्या की कहानी सुनाने लगी। पुलिस को उसने बताया कि वह कुछ देर के लिए बाहर गई थी। तभी हरिओम ने फांसी लगा ली। आरोपी प्रेमिका करीब 20 मिनट तक घर से बाहर रही थी लेकिन सख्ती से हुई पूछताछ में आरोपी महिला ने सब कुछ उगल दिया।
चांदपुर में फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर हरिओम सिंह और हापुड़ निवासी सी एच ओ शीतल के बीच विवाद चल रहा था। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। शीतल का कहना है कि हरिओम ने उसका गर्भपात भी कराया और शादी से इनकार कर दिया जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते। उसके आशिक हरिओम ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की धमकी दी तो महिला ने उसके पैरों पर लात मार दी जिससे उसका आशिक फंदे पर झूल गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला चिकित्स्क को गिरफ्तार कर लिया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























