हापुड़ पुलिस की बड़ी सफलता प्रथम तिमाही में 448 बदमाशों को हुई सजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चालू वर्ष की प्रथम तिमाही में जनपद हापुड़ पुलिस को भारी सफलता मिली है। पुलिस ने न्यायालय में कड़ी पैरवी करते हुए विभिन्न मामलों में 448 आरोपियों को कारावास तथा 11 लाख तीन हजार 570 रुपए के अर्थदंड से दंडित कराया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ष-2023 के प्रथम तीन माह जनवरी, फरवरी तथा मार्च माह में न्यायालय में कड़ी पैरवी करते हुए 448 आरोपियों को अदालत में सजा तथा 11 लाख, तीन हजार 570 रुपए के अर्थदंड से दंडित कराया है, जिनमें सात वर्ष से कम के कारावास से दंडित आरोपी 420 है जिन पर 6 लाख 5 हजार 570 रुपए अर्थदंड लगाया गया है। सात वर्ष व 7 वर्ष से अधिक किंतु 10 वर्ष के कम के कारावास से दंडित आरोपी एक है जिस पर 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। दस वर्ष व 10 वर्ष से 20 तक के कारावास से दंडित 12 आरोपी है जिन पर दो लाख 88 हजार 500 रुपए अर्थदंड लगाया है और आजीवन कारावास से दंडित आरोपी 15 है जिन पर एक लाख 99 हजार पांच सौ रुपए अर्थदंड लगाया गया है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586