व्यवसायिक वाहन मालिकों को बड़ी राहत

0
838






व्यवसायिक वाहन मालिकों को बड़ी राहत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यवसायिक वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश कैबिनेट ने परिवहन विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें वाहन स्वामियों के बकाये टैक्स पर लगने वाले जुर्माने को माफ करने को कहा गया था। इसके लिए एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की जाएगी। परिवहन विभाग जल्दी ही इसकी तारीख घोषित करेगा।

परिवहन विभाग के अफसरों ने कुछ समय पहले ही शासन को एकमुश्त समाधान योजना शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा था। इस पर मंजूरी मिलने के बाद अफसरों ने बताया कि वाहन मालिकों को बकाये टैक्स पर लगे जुर्माने में छूट दी जाएगी। इससे पहले भी इस तरह से छूट दी जा चुकी है।

पिछली बार जब ऐसा हुआ था तब काफी संख्या में वाहन मालिकों ने इसका फायदा उठाया था। परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि जुलाई 2022 में परिवहन विभाग ने पहली बार ओटीएस लागू किया था।

बकायेदारों को होगा लाभः

परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि टैक्स न देने वाले बकायेदारों की संख्या काफी है। इन्हें विभाग की ओर से टैक्स जमा करने के लिए कई बार नोटिस भेजा जा चुका है। इसके बाद भी इन्होंने टैक्स जमा नहीं किया। एक मुश्त समाधान योजना में ऐसे बकायेदारा अपने टैक्स पर लगे जुर्माने में 100 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। यह योजना तीन महीने के लिए होगी। इस विकल्प से उन्हें काफी लाभ मिलेगा।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here