ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए लगाए बड़े-बड़े कूलर

0
66







हापुड़, सीमन/संजय कश्यप(ehapurnews.com): हापुड़ के आनंदविहार बिजलीघर स्थित ट्रांसफार्मरों को कुलर और पानी से ठंडा किया जा रहा है। दिन पर दिन बढ़ती गर्मी को देख विद्युत विभाग ने अत्यधिक हीट हो रहे ट्रांसफार्मरों को कलरों तथा पानी से ठंडा करने का फैसला लिया है। आसपास बड़े-बड़े कूलर लगाए गए हैं जिससे ट्रांसफार्मर को ठंडा किया जा सके।हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित आनंद विहार बिजली घर पर तैनात सब स्टेशन ऑपरेटर गौरव कुमार ने बताया कि बिजली घर में पांच-पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। कई बार ओवरहीटिंग की नौबत आ जाती है जिसकी वजह से बड़े-बड़े कूलर लगाए गए हैं। अर्थिंग देकर, पानी डालकर इन ट्रांसफॉर्मरों को ठंडा किया जा रहा है जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित न हो।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here