हापुड़ भूमि घोटाले में जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में हुए एक करोड़ रुपया के भूमि घोटाले में पीसीएस अधिकारियों की गर्दन फसती ही नजर आ रही है। जमीनों के रिकॉर्ड में हेराफेरी में गाजियाबाद के एक सिटी मजिस्ट्रेट और हापुड़ के एक एसडीएम फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। हापुड़ में हुए करोड़ों के इस घोटाले में कुल नौ कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए फाइल उच्चस्तर पर भेज दी गई है। धौलाना में यह गड़बड़ियां वर्ष 2019 से 2024 के बीच हुई हैं।
उच्चस्तरीय जांच रिपोर्ट में कहा गया कि गांव नंदपुर में अंसक्रमणीय भूमिधर को संक्रमणीय भूमिधर घोषित किया गया, जो घोर अनियमितता की श्रेणी में आता है। इन गड़बड़ियों में धौलाना के तत्कालीन एसडीएम व गाजियाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट और तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार व हापुड़ के एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई के लिए फाइल उच्च स्तर पर भेज दी गई है। तत्कालीन राजस्व निरीक्षकों, उप जिलाधिकारी न्यायालय के तत्कालीन पेशकार, उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय धौलाना के तत्कालीन क्लर्क और दो लेखपालों को भी जिम्मेदार ठहराया गया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264