बीबीनगर बागड़पुर मार्ग का 47 लाख से होगा निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ और बुलंदशहर जनपद को जोड़ने वाले बाबूगढ़ बीबीनगर मार्ग से बाबूगढ़ रोड का निर्माण होगा। 47 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने कमर कसली है।
वर्तमान में यह मार्ग काफी जर्जर है जिसकी वजह से प्रतिदिन हादसे होते हैं। लोगों को परेशानी होती है। बाबूगढ़ बीबीनगर मार्ग से बागड़पुर रोड का निर्माण होने से दो जिलों की सीमा में रहने वाले ग्रामीणों को सीधा फायदा पहुंचेगा। डेढ़ किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर चार अन्य गांव के ग्रामीणों को भी लाभ होगा। छह महीने के अंदर निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा। इस महीने टेंडर प्रक्रिया को पूरी कर अप्रैल महीने में कार्य शुरू कराया जाएगा।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

