गढ़-गंगा मेले के लिए भूमि पूजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में गढ़ गंगा मेला के शुभारंभ के पूर्व शुक्रवार को जनपद हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर, गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया आदि ने शुक्रवार को विधि-विधान के भूमि पूजन कर हवन में आहुतियां डाली। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने मां गंगा के दर्शन कर गढ़-गंगा मेले को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की कामना की और मां गंगा में दूध की धार लगाई।
जिला पंचायत हापुड़ की अगुवाई में गढ़ गंगा मेला 7 नवम्बर से 17 नवम्बर तक चलेगा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान 15 नवम्बर का है। गढ़ गंगा मेले में 35 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गढ़ गंगा मेले की व्यवस्थाओं को भी परखा और मेला स्थल का भ्रमण किया। बता दें कि गढ़ गंगा मेला उत्तरी भारत का प्रमुख पौराणिक मेला है, जो गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे हर साल लगता है।
गढ़ गंगा मेला में कार्तिक पूर्णिमा स्नान हेतु पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब आदि स्थानों से विभिन्न वाहनों द्वारा श्रद्धालु पहुंचते है। मान्यता है कि गंगा में कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601