ऑटो में रह गया भोली का मोबाइल, ऑटो चालक कासिम ने लौटाया
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): सुवर्णा साहनी निवासी विवेकानंद नगर गाजियाबाद शुक्रवार को ब्रजघाट स्थित गंगा जल लेने ऑटो में बैठकर गई थी l ऑटो मे अपना फोन भूल गई। बक्सर निवासी चालक कासिम को फोन मिल गया। महिला जल लेकर ततारपुर गोल चक्कर पर पहुंची वहां ड्यूटी कर रहे यातायात हेड कांस्टेबल राजीव पवार, होमगार्ड भीम प्रकाश तथा पीआरडी सचिन कुमार ने महिला का फोन नंबर लेकर ऑटो चालक से संपर्क किया और दो घंटे की मशक्कत के बाद ऑटो चालक कासिम ने पुलिस वालों को महिला का फोन सौंप दिया जिसे पाकर महिला की खुशी का ठिकाना ना रहा।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586