हापुड़, सीमन/सुरेन्द्र शर्मा (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति की मासिक पंचायत रविवार को प्रदेश महासचिव यतेंद्र शर्मा के नेतृत्व में जिला कार्यालय फ्रीगंज रोड पर हुई। पंचायत में किसानों की हर समस्या को हल करने की शपथ ली और संगठन के कार्यकर्ताओं को पदों की जिम्मेदारी के बारे में बताया साथ ही संगठन के प्रति लगन व निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई गई। प्रदेश संगठन मंत्री फुरकान चौधरी ने कहा कि जिला कमेटी को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और कमेटी में निर्णय लिया गया की मासिक पंचायत हर महीने के चौथे रविवार को ही होगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कविता शर्मा, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शिवम शर्मा, मंडल महासचिव आशीष कुमार, हापुड़ तहसील अध्यक्ष गौरव शर्मा, जिला प्रभारी जितेंद्र शर्मा, राहुल त्यागी, समीर चौधरी, जयवीर पहलवान, महिला प्रदेश संगठन मंत्री सुधा चौधरी, सरिता देवी, लाल मुन्नी, नौशाद चौधरी, सुमित कौशिक, सोहेब, मनोज कंसल, मोहित चौधरी एडवोकेट जगदीश प्रसाद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।