भारत विकास परिषद की सृजन शाखा ने किया तहारी का वितरण

0
248









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद की सृजन शाखा हापुड़ परिवार के द्वारा तहारी का वितरण रेलवे रोड, हापुड़ पर किया गया जिसमें उपस्थित लगभग 600 लोगों को तहारी वितरित की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय चेयरमैन- मोहित अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन- गोविंद अग्रवाल, प्रांतीय सयोंजक- अजय बंसल, प्रांतीय सयोंजक- सौरभ अग्रवाल, जिला सयोंजक- दीपक गर्ग, अध्यक्ष- आशीष मित्तल, सचिव- सचिन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- पंकज कंसल, कार्यक्रम सयोंजक- सजल अग्रवाल, येशु अग्रवाल, नलिन बंसल, भुवन जैन, निखिल गुप्ता, कपिल बंसल, प्रदीप गर्ग, विपुल अग्रवाल, गुंजित गर्ग, सुमित जिंदल आदि सदस्यों का योगदान रहा।

पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here