हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड़ के द्वारा दीपावली उत्सव 5 D कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय पदाधिकारी- मोहित अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, अजय बंसल, सौरभ अग्रवाल द्वारा भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्रों के आगे दीप प्रज्वलित करके विधिवत रूप से किया गया।
कार्यक्रम को 5 D के पाँच तरीके से मनाया गया। जिसमे डी जे लाइव परफॉर्मेंस, डांडिया उत्सव, डांस, दीपोत्सव, डिलिशियस फूड का आनंद सभी सदस्यों ने लिया। लाइव परफॉर्मेंस में गणेश वंदना की प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की गई।
सभी उपस्थित सदस्यों ने डांडिया खेल कर दीपावली उत्सव मनाया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माँ लक्ष्मी जी का स्वरूप रहा। माँ लक्ष्मी जी के स्वरूप की सभी उपस्थित महिलाओं ने दिए प्रज्वलित करके आरती उतारी और लक्ष्मी माँ का आशिर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का वातावरण उस समय इतना भक्तिमय हो गया था मानो साक्षात माँ लक्ष्मी ने सभी को दर्शन दे दिए हो सभी माँ के स्वरूप के दर्शन पा कर अपने को भाग्यशाली मान रहे थे।
सभी उपस्थित सदस्यों का मोतियों की माला पहनाकर, रोली का टीका लगाकर स्वागत किया गया सभी ने सेल्फी पॉइंट पर जाकर खूब सारे फोटोशूट कराये। सभी उपस्थित सदस्यों ने डिलिशियस खाने का भरपूर आनंद उठाया तथा सभी को रिटर्न गिफ्ट देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में एक लक्की पुरूष और एक लक्की महिला को चांदी का सिक्का गोपाल जी जेवलर्स की तरफ से दिया गया। तथा एंकर के द्वारा संगीतमय गेम के दस विनर्स को सजल टेलीकॉम की तरफ से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
भारत विकास परिषद सृजन शाखा के पारिवारिक दीपावली उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष – आशीष मित्तल, सचिव- सचिन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- पंकज कंसल, महिला सयोजिका- माही मित्तल, कार्यक्रम सयोंजक- सजल अग्रवाल सहित समस्त सृजन परिवार का सहयोग रहा।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011