भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा पिलखुवा के पदाधिकारी पहुंचे हरियाणा

0
182






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा पिलखुवा के तत्वाधान में एक विशाल सैर सपाटे का कार्यक्रम पिलखुवा से चौकी धनी सोनीपत हरियाणा के लिए रखा गया। कार्यक्रम में लगभग 60 महिला पुरुषों व बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। संस्था की मार्गदर्शक बीना गोयल ने एक से एक भजन की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के संरक्षक कवि अशोक गोयल ने भी अपनी कविता प्रस्तुत कर वाह वाह लूटी। कार्यक्रम में सुधा गर्ग, सुषमा चौधरी, स्वेता बंसल, कुसुम लता गुप्ता, बीना गोयल ने अपने सुंदर भजनों से सभी को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष रानी बंसल, सचिव नीरा कंसल, कोषाध्यक्ष कोमल कंसल, महिला संयोजिका मीनाक्षी गोयल ने किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी सदस्यों ने ट्रैक्टर, बुलकार्ट, कैमल राइडिंग, ट्रेन सफर, कटपुतली शो, जादुगर शो, भूल भुलैया, गुफा व अनेक गेम्स का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में लविता बंसल, पायल बंसल, सीमा बंसल, संध्या गोयल, बबीता वर्मा, मानसी मित्तल, गुंजन सिंघल, सुमन गर्ग, आशा गुप्ता, कामिनी अग्रवाल, सुरेंद्र गर्ग, संदीप वर्मा, स्वाति कंसल आदि उपस्थित थे।

शुद्ध पंचायत सरसों तेल खरीदने के लिए कॉल करें: 9891851429, 9958798748





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here