भारत विकास परिषद सृजन शाखा के सचिव सचिन कुमार के पुत्र ने हाईस्कूल में पाए 97% मार्क्स
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राधापुरी निवासी सचिन कुमार अग्रवाल के पुत्र माधव अग्रवाल ने 10 वी की परीक्षा में 97% नम्बर लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है माधव अग्रवाल के पिता भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड़ के सचिव भी है उन्होंने बताया कि माधव ने इतने नम्बर अपनी सेल्फ़ पढ़ाई करके पाए है वो कोई भी ट्यूशन नही लेता है।
माधव अग्रवाल ने रिजल्ट आने के बाद अपने स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल जाकर प्रिंसिपल मेम के पैर छू कर आशीर्वाद लिया, प्रिंसिपल मेंम ने मिठाई खिला कर माधव का मुंह मीठा कराया। माधव ने बताया कि उसका सपना जेईई एडवांस क्लीयर करना है जिसकी तैयारी वो अभी से करने लग गया है।
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093