भाकियू भानु का विस्तार, बुधवार को एचपीडीए के खिलाफ हुंकार

0
370






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन भानू हापुड़ की एक मीटिंग मंगलवार को आयोजित हुई। यह बैठक ग्राम निज़ामपुर में भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र गुर्जर व हापुड़ के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में हुई। सत्यपाल भडाना के आवास पर आयोजित इस बैठक में संगठन का विस्तार किया गया।

लगभग 50 सदस्यों ने भारतीय किसान यूनियन भानू की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण का मुद्दा गर्माया और किसानों ने उनके उत्पीड़न का आरोप लगाया। किसानों ने एचपीडीए के खिलाफ बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना व आमरण अनशन पर जाने की घोषणा की। बैठक में मोनिका तेवतिया, राजबीर भाटी, जितेंद्र नागर, राधेलाल त्यागी , सुधीर त्यागी, रवि भाटी, लीले मास्टर, अनिल, हरिश मास्टर, रक़म सिंह, धर्मेंद्र त्यागी, सुधाकर त्यागी, नहार सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here