भाकियू ने चौधरी साहेब को याद किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : भारतीय किसान यूनियन अऱाजनैतिक ने शुक्रवार को हापुड़ में देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह का 120वां जन्मदिन मनाया। भाकियू के पवन चौधरी, अंकित त्यागी, दीपक, संजय सिंह आदि ने चौधरी साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करक उन्हें याद किया।
भाकियू के वक्ताओं ने कहा कि चौधरी साहेब ने सदैव किसानों की भलाई के लिए कार्य किया और किसानों के हितों के संरक्षण हेतु सदैव संघर्ष किया। उनके द्वारा देश व किसान हित में किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता ।