भाकियू नेता एकलव्य सिंह सहारा ने चलाया संगठन विस्तार कार्यक्रम

0
161






भाकियू नेता एकलव्य सिंह सहारा ने चलाया संगठन विस्तार कार्यक्रम

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसानों मजदूरों और युवाओं द्वारा एकलव्य को ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है। किसानों, मजदूरों और युवाओं से जुड़े मुद्दों पर लगातार गांवों में बैठकें हो रही हैं। बड़ी संख्या में किसान भारतीय किसान यूनियन में आस्था जताते नजर आ रहे हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने की मांग को लेकर पंजाब बॉर्डर पर चल रहे पिछले एक साल से विरोध प्रदर्शन और पंजाब सरकार द्वारा किसान नेताओं की गिरफ्तारी से किसानों में काफी रोष है।
एकलव्य ने कहा कि किसानों और नौजवानों को हर जगह से घेरने की तैयारी चल रही है। सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य न बढ़ाने और सरकारी पेपर लगातार सभी प्रदेशों में लीक होने से किसानों और नौजवानों का भविष्य अंधकार की ओर बढ़ता दिख रहा है।किसान बड़ी दुविधा में फंसा हुआ है। चीनी मिलें उसे समय पर भुगतान नहीं करना चाहतीं, सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू नहीं करना चाहती, आवारा पशु लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बिजली विभाग किसानों को उल्टे सीधे बकाए के नोटिस भेज रहा है। इन सभी समस्याओं का एक ही समाधान है आपको भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में अपने क्षेत्र में संघर्ष करना होगा और अपनी लड़ाई मजबूती से लड़नी होगी। संगठन आपका है और सदैव आपके साथ है, इसलिए जब भी आप हमें बुलाएंगे हम सदैव आप तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान लोकेश प्रधान, जगशरण प्रधान, सुनील टाइगर, अखिल चौधरी, जन्म सिंह, राहुल सिंह, हरप्रीत निर्वाण, अभिषेक त्यागी, रिंकू त्यागी, दीपक शर्मा, फुरकान, हनी बिस्ला, मोनू बिस्ला, रविशेक चौधरी, गुरदीप निर्वाण, शंकी सिवाग, बिल्ला सिरोही, विकास चौधरी, जय तेवतिया आदि उपस्थि रहे।

मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here