हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : भारतीय किसान यूनियन (भानु) जनपद हापुड़ ने लखीमपुर खीरी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मांग की है कि इस हादसे में मारे गए किसानों की मौत के जिम्मेदार लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और मृतक किसान परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
यूनियन के जिलाध्यक्ष पवन हुण, राजेंद्र गुर्जर, संजय त्यागी, आकाश शर्मा आदि सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और मांग के समर्थन में एक ज्ञापन एसडीएम विशाल यादव को दिया।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery, अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
