
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय कार्यालय से पंजाब में आई आपदा को लेकर एक गाड़ी राहत सामग्री फिर से पंजाब के लिए भेजी गई है। भारतीय किसान यूनियन बाबा के तहसील अध्यक्ष युनुस चौधरी के नेतृत्व में एक गाड़ी राहत सामग्री जिसमें डायपर, तिरपाल, दवाइयां, अचार, चावल, आटा, कपड़े, मच्छरदानी, साबुन, ओडोमास, तेल आदि चीज उपलब्ध है। किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू ने कहा जब तक पंजाब का जल जीवन सामान्य नहीं हो जाता भारतीय किसान यूनियन बाबा अपने प्रत्येक साथी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस अवसर पर बाबा अमीचंद नदीम हापुड़ जिला अध्यक्ष उमेश गौतम अरुण नदीम चौधरी अदनान आदि उपस्थित रहे।
हापुड़: दिल्ली रोड पर खुल गया 99 स्टोर हापुड़ सदर बाज़ार, सारा माल 99/- में
























