हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक पहुंचे जहां उन्होंने किसान नेताओं, कार्यकर्ताओं से बातचीत की और संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। इसी के साथ धर्मेंद्र मलिक ने किसानों की समस्याओं को जाना। राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जनवरी में प्रयागराज में अधिवेशन करने जा रहा है जहां किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। अधिवेशन से पहले विभिन्न जिलों व क्षेत्रों में समीक्षा बैठक के माध्यम से किसानों की समस्याओं के बारे में जान जा रहा है।
धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि हापुड़ जनपद के किसानों की मुख्य समस्या गन्ने का लटका भुगतान, आवारा पशुओं के आतंक से फसल नष्ट होना आदि हैं। किसान इन दिनों बेहद परेशान है जिसकी आवाज को उठाया जाएगा और यदि मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र गुर्जर, जोगिंदर समेत विभिन्न कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।