भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर जैन मंदिर में भजन संध्या का आयोजन

0
160








भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर जैन मंदिर में भजन संध्या का आयोजन
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन धर्म के 24वे तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर समोशरण दिगम्बर जैन मंदिर, शंकर गंज पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जयपुर ( राजस्थान) से आई भजन संगीत मंडली के राहुल तथा उसके साथियो ने भगवान महावीर स्वामी के जीवन के तप, त्याग तथा शिक्षाओ पर संगीतमय अनेक भजन प्रस्तुत किए। जैन भक्तो ने सुन्दर भजनो का भरपूर आनंद लिया। अनेक भक्तो ने भजनो पर मनमोहक नृत्य किये तथा भक्ति की। जैन समाज के संरक्षक सदस्य सुधीर जैन, मार्गदर्शक मडंल सदस्य-इंजीनियर सतीश कुमार जैन, प्रमोद जैन, मुकेश जैन गैस वाले, सुनील जैन (पक्का बाग),चेयरमैन राजेश जैन तथा प्रदीप जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष सुधीर जैन,महामंत्री अशोक जैन, मंत्री आकाश जैन, सुरेश चन्द जैन, अर्चित जैन आर के जैन एडवोकेट, राजीव जैन (आलू वाले),राजीव जैन,बिजेंद्र जैन, हेमराज जैन, पंकज जैन, स्वलिप जैन, सौरभ जैन, मनोज जैन, तुषार जैन, पारस जैन हिमांशु जैन, प्रभा जैन बबीता जैन, रेखा जैन, भावना जैन, राजबाला जैन बीनू जैन एडवोकेट, प्रगति जैन, गरिमा जैन, शिल्पी जैन सहित अनेक जैन भक्त उपस्थित थे।

कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here