दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य भागीरथ शर्मा ने की राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप से मुलाकात

0
30









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में गुरुवार को दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य भागीरथ उर्फ़ भरतलाल शर्मा ने दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप से मुलाकात की और दिव्यांगों की मुख्य मांगों के विषय में चर्चा की। भगीरथ शर्मा ने दिव्यांगों की मुख्य मांगों को लेकर राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप को अवगत कराते हुए कहा कि जो लोग मयूरी चलाते हैं उनको ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेशान किया जाता है तथा अभद्र भाषा से उनको बोला जाता है। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई को दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड की मीटिंग के लिए बोर्ड अध्यक्ष एवं मंत्री ने मुझे उन्हें अवगत कराया और बोर्ड की मीटिंग में लखनऊ पहुंचने के लिए निमंत्रण दिया कि आप बोर्ड मीटिंग में अवश्य आए। जिससे कि इन सब बातों को आप बोर्ड मीटिंग में रख सकें। समस्त अधिकारियों के बीच में भागीरथ शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे लखनऊ में बोर्ड की मीटिंग में दिव्यांग जनों की समस्याओं को लेकर अवश्य पहुंचेंगे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here