
भड़भूजों ने करोड़ों रुपए प्रोपर्टी में लगाए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के भड़भूजे भी किसी धन्ना सेठ से कम नहीं है और मूंगफली पर शत प्रतिशत मुनाफा कमाकर धन अर्जित करने में लगे हैं। मुनाफे से अर्जित धन को प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं। मूंगफली का अच्छा कारोबार करने वाला भड़भूजा औसतन 40-50 रुपए का नेट मुनाफा रोज कमा रहे हैं।
हापुड़ में मंडी शुल्क चोरी करके राजस्थान व अन्य मंडियों से रोजाना 8-10 ट्रक मूंगफली आ रही है जो नवीन मंडी स्थल, भगवती गंज व पक्का बाग के गोदाम में उतारी जा रही है। सर्दी बढ़ने के साथ ही मूंगफली की आवकें बढ़ जाएगी।
जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में सैकड़ो भड़भूजे हैं जो हापुड़ से कच्ची मूंगफली ले जाकर भूनते हैं और फिर बेचते हैं। यदि भड़भूजों के मुनाफे पर नजर डाले तो आंखें खुली रह जाएगी। सौ प्रतिशत का मुनाफा तो किसी भी कारोबार में नहीं है।
यह है मुनाफाः
हापुड़ मंडी में कच्ची मूंगफली का थोक में भाव 65-72 रुपए किलो है और टॉप मूंगफली (मोटी) का भाव 80 रुपए प्रति किलो है। भड़भूजे इसी मूंगफली को भूनकर 100-150 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं। मूंगफली विक्रेता के ठिकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी है।
खास बात तो यह है कि भारी मुनाफा कमाने वाले भड़भूजे सरकार को एक पैसे का टैक्स नहीं दे रहे हैं और जीएसटी में पंजीकरण तक नहीं है। भट्ठियों में कूड़ा करकट झोंक कर वायु प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं।
नागरिकों की मांग है कि राजस्व चोरी में लिप्त भड़भूजों की ओर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069





























