
अवैध दुकान के निर्माण में बेनामी पूंजी का निवेश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ का स्वर्ग आश्रम रोड अवैध रूप से बने व निर्माणाअधीन व्यवसायिक भवनों का ठिकाना बन गया है। जहां तक नजर जाएगी अवैध निर्माण ही दिखाई देगा।
हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित स्वर्ग आश्रम (शमशान) के सामने एक व्यवसायिक भवन का निर्माण तेजी से हो रहा है जिसका मानचित्र स्वीकृत नहीं है और एचपीडीए की पूरी तरह सांठ गांठ है। अवैध भवनों के निर्माण से राजस्व की हानि सरकार उठा रही है साथ ही यातायात में व्यवधान पैदा हो रहा है।
मजे की बात तो यह है कि अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी में बेनामी धनराशि का निवेश करके मनी को व्हाइट किया जा रहा है। यह धंधा जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों में खूब फल फूल रहा है। नागरिकों ने जांच की मांग की है।
#आयकर
#प्रवर्तन निदेशालय
#उत्तर प्रदेश सरकार
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010
























