ठिकाने पर तमंचे देने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पुलिस ने दो ऐसे युवकों को धर दबोचा जो अन्य जनपदो से तमंचे लेकर आए थे। जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए है।आरोपी हरियाणा के पानीपत के गांव मतलोढी का रोबिन तथा मुजफ्फरनगर के गांव कटवा का अभिनव है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
