सिर पर मरा सांप रखने का विरोध करने पर पीटा, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में गांव बनखंड़ा के बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर एक व्यक्ति ने मरा हुआ सांप रख दिया। जबरन बुजुर्ग को कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी जिससे बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई। इसके विरोध पर आरोपितों ने घर में घुसकर बुजुर्ग के पोते को बेरहमी से पीटा। एसपी के आदेश पर मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव बनखंडा के राहुल उपाध्याय ने बताया कि उसके 100 वर्षीय दादा स्वरूप सिंह उपाध्याय के साथ आए दिन गांव का ही विपिन त्यागी नशे में दुर्व्यवहार करता रहता है। कई बार समझाने पर भी वह नहीं मानता। तीन अक्टूबर को विपिन ने उसके बाबा के सिर पर मरा हुआ सांप रख दिया जिसका विरोध करने पर उसने दादा के साथ अभद्रता की। चार अक्टूबर को विपिन ने कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर दादा को पिला दी। इससे दादा की तबीयत खराब हो गई। जिसके कारण उन्हें चिकित्सक के पास ले जाना पड़ा। पीड़ित ने मामले की शिकायत आरोपित के स्वजन से की। इस पर आरोपित अपने भाई केशव ने पीड़ित के घर घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में सिर में चोट लगने से पीड़ित लहूलुहान हो गया। आसपास को लोगों को पहुंचता देख आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि थाना बाबूगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
