हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव वनखंडा में चोरों ने बीती रात एक मैरिज होम को अपना निशाना बनाया जहां चोर ट्रैक्टर से बैटरी चुरा कर फरार हो गए। मैरिज होम के संचालक ने बताया कि इससे पहले भी दो बार चोर मैरिज हॉल में धावा बोल चुके हैं। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
महेंद्र सिंह त्यागी पुत्र राम सिंह त्यागी ने बताया कि गांव वनखंडा में मैरिज हाल है जहां सोमवार की रात चोर आए और उन्होंने ट्रैक्टर से बैटरी चुरा ली और फरार हो गए। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। महेंद्र त्यागी का कहना है कि इससे पहले भी दो बार चोर मैरिज होम में आ चुके हैं। पहली बार आने पर उन्होंने ताले और सीसीटीवी कैमरे तोड़े थे। दूसरी बार में मोटर, ऐसी और ट्रैक्टर की बैटरी चुराकर फरार हो गए थे। एक बार फिर सोमवार की रात को चोर आए और उन्होंने ट्रैक्टर में लगी बैटरी को चुरा लिया। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पीड़ित ने मामले में जांच की मांग की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है जिससे चोरों तक पहुंचा जा सके।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483