बैरिकेट हुआ एक वृद्ध के लिए जानलेवा सिद्ध

0
3041









  • Representative Picture

हापुड़: नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या से नगर के मुख्य इलाके पूरी तरह सील हैं। यहां कोठी गेट इलाके में लगी एक बैरिकेट को खोलने में हुई देरी एक वृद्ध के लिए जानलेवा सिद्ध हुई।

हुआ यह था कि कोठीगेट क्षेत्र में एक जैन गली है। इस जैन गली में एक व्यापारी को रात हृद्य घात हो गया। परिवार जन वृद्ध व्यापारी को लेकर अस्पताल की ओर दौड़े, परन्तु कोठी गेट पर लगी बैरिकेट के खुलने में आधा घंटे की हुई देरी ने वृद्ध की जान लेली। बैरिकेट पर ताला ठोक कर ड्यूटी पर तैनात सिपाही गायब था। जब तक सिपाही को खोजा गया वृद्ध ने प्राण त्याग दिए।

घरों में Solar Panel लगवाने के लिए संपर्क करें: 9068802851, 9897985509:






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here