बैंक ग्रामीण इलाकों में वित्तीय सेवाओ का विस्तार करें:डीएम

0
28








बैंक ग्रामीण इलाकों में वित्तीय सेवाओ का विस्तार करें:डीएम
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):हापुड के कलेक्ट्रेट सभागार, में जिलाधिकारी अभिषेक पांडे एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा समिति (DLRC) की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य जिले में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार, वित्तीय समावेशन, एवं विकास परियोजनाओं के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना था। जिलाधिकारी ने बैंकिंग सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने पर बल दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को बैंकिंग एवं सरकारी योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ मिल सकें। उन्होंने बैंकिंग के विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की एवं बैठक मे भाग ले रहे सभी बैंक समन्वयक अधिकारियों को बैंको मे लंबित पड़े आवेदन पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण करने एवं ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के निर्देश दिये।
जिला अधिकारी ने बैठक में जिले के आर्थिक विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और कहा कि बैंकों को ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक वित्तीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। इस अवसर पर सभी बैंकों से आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए एक रूपरेखा तैयार करने और जिले के आर्थिक विकास में योगदान देने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला अग्रणी बैंक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक श्री राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि बैठक में विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवम अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी बैंकों द्वारा जिले में चल रही सरकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें मुख्य रूप से मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना,ओडोप योजना, फिशिंग योजना और अन्य योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। जिलाधिकारी ने मत्स्य पालन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा गढ़ क्षेत्र में कैंप लगाते हुए फिशिंग योजना की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक करें जिससे की ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके l

बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप जी, कृषि उपनिदेशक , सभी बैंको के जिला समन्वयक अधिकारी उपस्तिथ रहे। अंत में, मुख्य प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक ने बैठक के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित अधिकारियों और प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया और सभी से जिले के विकास के प्रति अपने उत्तरदायित्व को पूरी निष्ठा से निभाने का अनुरोध किया।

जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here