
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लाभार्थियों को बैंक लोन
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):हापुड विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना को लेकर अधिकारियों एवं कम्पनी के वेंडरों के साथ समीक्षा बैठक की गई । उन्होंने निर्देश दिए की योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को बैंक लोन मैं मदद हेतु जिला प्रशासन द्वारा पहल शुरू की गई है अतः योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों के आवेदन कराए जाएं। योजना की जानकारी हेतु विभिन्न कंपनियों के वेंडर उदित सोलर सिस्टम, उमरा इंटरप्राइजेज, विष्णु इलेक्ट्रॉनिक्स एंड बैटरी इत्यादि से भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई। पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का उद्देश्य देश के 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है। इस योजना के तहत, घरों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी, जिससे उन्हें 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी। मुख्य विकास अधिकारी संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाया जाए।
योजना के मुख्य बिंदु:मुफ्त बिजली: 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली
सब्सिडी सोलर पैनल लगाने के लिए 60% तक सब्सिडी (2 kW तक) और 40% सब्सिडी (2-3 kW तक)
लो-इंटरेस्ट लोन: सोलर पैनल लगाने के लिए 7% ब्याज दर पर लोन उपलब्ध
कार्बन उत्सर्जन में कमी: 720 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन में कमीरोजगार सृजन सोलर पैनल इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस में रोजगार के अवसर
योजना के लिए पात्रता- भारत के नागरिक,18 वर्ष से अधिक आयु घर का मालिक होना आवश्यक
योजना के लिए आवेदन:ऑनलाइन आवेदन: pmsuryaghar.gov.in,आवश्यक दस्तावेज: आधार कार्ड, बिजली बिल, बैंक पासबुक होने चाहिए।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020




























