हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिछले साढ़े तीन महीने से कोरोना वायरस संक्रमण के जनपद हापुड़ में पैर पसारे जाने के कारण हापुड़ और पिलखुवा के अनेक मार्किट पूरी रह बंद है। व्यापारी कारोबार न होने के कारण आर्थिक संकट झेल रहे हैं अब व्यापारी दोहरी मार झेल रहे हैं।
हापुड़ गोलमार्किट का घड़ी व्यापारी दिनेश गुप्ता आप किसी व्यापारी की दुकान में दीमक लग गई है तो किसी की दुकान में चूहों ने कपड़ा कुतर दिया है। किसी की दुकान में बंदरों ने घुसकर खूब उत्पात मचाया है। व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है।
व्यापारी बताते हैं कि उनकी दुकान में चूहे ही बजाज बन बैठे हैं। व्यापारियों ने राहत दिलाने की मांग की है।
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106:

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950:




























