Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित बारादरी मैदान में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जहां झूले के पास को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। रविवार को हुए इस विवाद के बाद रामलीला समिति ने पास पर रोक लगा दी है।
दरअसल रामलीला कमेटी संचालकों ने अपने संबंधियों के लिए झूले के पास बना रखे हैं। रविवार को कुछ लोगों ने झूले के नकली पास बना लिए जिससे झूले पर भीड़ जमा हो गई। झूले संचालकों व लोगों में झड़प हो गई जिसके बाद कमेटी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और संज्ञान लेते हुए झूले के पास पर रोक लगा दी।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166
