सुपोषण के लिए संतुलित आहार, शुद्ध जल ,साफ-सफाई जरूरी
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती हापुड़ के तत्वावधान में पन्नापुरी के राजधानी पब्लिक स्कूल मे ‘ सुपोषित भारत अभियान ‘ पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता सेवा भारती के जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा ने की तथा संचालन जिला मंत्री ओमप्रकाश ने किया। विभाग सेवा प्रमुख नानक चन्द ने कहा कि सेवा भारती का कार्य उपेक्षित बस्तियों मे अधिक है वहीं के निवासी कुपोषण का अधिक शिकार होते हैं जिसका मुख्य कारण संतुलित आहार तथा शुद्ध जल का सेवन न करना है, सुपोषण के लिए साफ-सफाई, संतुलित आहार, शुद्ध जल का सेवन बहुत आवश्यक है, नियमित व्यायाम भी सुपोषण को बढावा देता है। समारोह के मुख्य अतिथि डाo जी के तिबारी ने कहा कि अशिक्षित नागरिक कुपोषण का अधिक शिकार होते है वे स्वास्थ्य नियमो पर कम ध्यान देते हैं।विशिष्ट अतिथि डाo प्रेमलता तिबारी ने कहा कि महिलाएं खान-पान और व्यायाम के प्रति अधिक लापरवाह हैं,उन्हें अपने तथा अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।समारोह मे सेवा भारती के जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, उपाध्यक्ष शशी गोयल, नगर अध्यक्ष प्रवीण गोयल, धर्मेंद्र सिंह, नगर मंत्री वैभव आर्य, सहमंत्री सारिका जिंदल, अंजली अग्रवाल, घनश्याम कश्यप, गौरव गोयल, तनु अग्रवाल, मीनू चौहान, अरूण शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।