बाल संस्कार शिविर का आयोजन 14 जून से 21 जून तक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): माधव शाखा की एक साधारण सभा 12 जून 2025 को हापुड़ में हुई। मीटिंग में शाखा अध्यक्ष सुभाष खुराना की अनुपस्थिति में सभा की अध्यक्षता शाखा संस्कार प्रमुख सुरेश केडिया ने की। माधव शाखा व क्रीड़ा भारती द्वारा संयुक्त रूप से एक बाल संस्कार शिविर 14 जून से 21 जून तक आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, स्वर्ग आश्रम रोड में आयोजित किया जा रहा है।
मीटिंग का मुख्य उद्देश्य शाखा के 14 जून से 21 जून 2025 तक चलने वाले बाल संस्कार शिविर के सफल आयोजन को लेकर चर्चा करना था। कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश केडिया ने कहा की इस तरह के कार्यक्रमों से बालिकाओ में आत्मविश्वास पैदा होगा और बालिकाएं अपने आप को सशक्त बनाने में सक्षम होंगी।
शाखा सचिव नरेश गर्ग ने कहा कि हमे इस आयोजन को सफल बनाने के लिये अधिक से अधिक संख्या में बालिकाओ के रजिस्ट्रेशन करने के साथ- साथ आयोजन का उद्देश्य लोगो तक पहुंचना होगा।
मीटिंग में शाखा मार्गदर्शक लवलेन गुप्ता, संजय अग्रवाल, पंकज गर्ग, विकास अग्रवाल, विपुल गुप्ता, सुरेश, सुधीर अग्रवाल, राजीव गर्ग, मुकुल जिंदल, कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग उपस्थित रहे।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
