हापुड़, सीमन/त्रतिक शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव डहरा रामपुर में बारिश के दौरान एक मकान भरभरा कर नीचे आ गिरा। शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण इकट्ठा हुए और परिजनों का हालचाल जाना। बता दें कि एक मकान बाबूगढ़ क्षेत्र में भी बारिश के कारण गिर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव डेहरा रामपुर निवासी नारायण सिंह पुत्र सरजीत सिंह जाटव का मकान गुरुवार की सुबह तेज बारिश के कारण भरभरा कर नीचे आ गिरा। नारायण सिंह के बच्चे स्कूल गए हुए थे। वहीं जब वह अपनी पत्नी के साथ बाहर आए तो मकान अचानक भरभरा कर नीचे आ गिरा। बाहर निकलते ही मकान का कुछ हिस्सा गिर गया जिसकी वजह से परिजन बाल-बाल बच गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। नारायण सिंह ने भगवान का धन्यवाद किया।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065