
बाबूगढ़: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर 2 अक्टूबर को राजाजी हवेली के पास हुए सड़क हादसे में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जिससे परिवार में कोहराम मचा है। बाबूगढ़ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के प्रहलाद नगर क्षेत्र के विश्वकर्मा कॉलोनी का रहने वाला संदीप कौशिक अपनी टोयोटा कार में सवार होकर मुरादाबाद से दिल्ली लौट रहा था। जैसे ही वह बाबूगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर राजाजी हवेली ढाबे के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गया जिसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।
फेस्टिव सीजन में रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बाजार से खरीदें लेटेस्ट कलेक्शन: 9927870069
























