
बाबूगढ़: महिला के साथ की मारपीट
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट में शुक्रवार को निर्माणाधीन मकान के पास किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान महिला के साथ भी मारपीट की गई। महिला इस दौरान चोटिल हो गई।
मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है जब निर्माणाधीन मकान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला को भी पीटा। महिला चोटिल हो गई जिसने मामले में कार्रवाई की मांग की है। आसपास मौजूद लोगों में दहशत की स्थिति बन गई। क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बन गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com

























