बाबूगढ़: ग्रामीणों ने लगाई दूध की धार
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बाबूगढ़ छावनी में ग्रामीणों ने रविवार को जग लगाया। इस दौरान दूध व जल की धार लगाई गई जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रभु से ग्रामीणों को निरोगी रखने की कामना की। इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। बताया जा रहा है कि यह जग हर वर्ष लगाई जाती है
बाबूगढ़ छावनी में स्थित चामुंडा माता मंदिर पर दूध की धार लगाई गई।इस दौरान उद्घोष के साथ यह श्रद्धालु आगे बढ़ते गए। कुछ ट्रैक्टर पर सवार होकर कुछ तो कुछ पैदल चल रहे थे। ढोलक की धुन पर श्रद्धालुओं ने भजनों को गाया और जमकर थिरके। बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चे और महिलाओं ने भी अपनी आस्था का परिचय दिया। धार लगाने के पश्चात मंदिर पर प्रसादी का आयोजन किया गया जिसे ग्रामीणों ने पाकर अपनी आस्था का परिचय दिया। यह ग्रामीणों को निरोगी रखने व बारिश के लिए लगाई गई।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586