हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर में सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया। एक घर से चोर 15,000 की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। वहीं दूसरे घर में पहुंचे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ ना लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने सोमवार की देर रात श्यामवीर के मकान को निशाना बनाया और चोरी का प्रयास किया। वहीं महेंद्र कुमार के घर में घुसे चोरों ने 15,000 रुपए की नकदी और आभूषण चुरा लिए। मंगलवार की सुबह परिजनों की जब आँख खुली तो हालत देखकर वह दंग रह गए।