हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी की नवनिर्वाचित चेयरमैन सुधा के पति राजीव समेत 30 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है जिन्होंने प्रतिबंध के बावजूद भी विजयी जुलूस निकाला। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजीव को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस अन्य की पहचान करने में जुटी है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
आपको बता दें कि नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी के चेयरमैन पद पर निर्दलीय मैदान में उतरी सुधा ने जीत हासिल की जिसके बाद उनके पति राजीव ने कानून का मजाक बनाते हुए विजय जुलूस निकाला जिसमें एक गाड़ी के दोनों ओर करीब 5 लोग लटके हुए थे जो लगातार नारेबाजी कर रहे थे। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विजयी प्रत्याशी के पति और 30 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने शनिवार को ही राजीव को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया था। फिलहाल पुलिस अज्ञात की पहचान करने में जुटी है।
Home Featured NAGAR PALIKA ELECTIONS 2022 VIDEO: बाबूगढ़: चेयरमैन प्रत्याशी की जीत पर विजयी जुलूस निकालने का मामला,...